नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) नेता एचडी देवगौड़ा और उनकी पत्नी चेन्नामा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। देवगौड़ा ने बताया कि उनकी पत्नी व उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर दिया है।उन्होंने ट्वीट किया, ‘मेरी पत्नी चेन्नामा और मैं कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। हम दोनों और अन्य परिवार के सदस्य सेल्फ आइसोलेट हो गए हैं। मैं सभी से अपील करता हूं कि बीते कुछ दिनों में जो भी हमारे संपर्क में आया है, वो खुद का टेस्ट करवा ले। कोई भी पार्टी कार्यकर्ता पैनिक ना करे।’
बता दें कि देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 53,480 नए मामले सामने आए जबकि 354 लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 1,62,468 हो गई। देश में कोविड-19 का सक्रिय केसलोड बढ़कर 5,52,566 हो गया है। हालांकि पिछले 24 घंटे में 41,280 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं।
354 नए लोगों में महाराष्ट्र के 139, पंजाब के 64, छत्तीसगढ के 35, केरल के 16, कर्नाटक के 21 और तमिलनाडु के 16, हरियाणा के 10, मध्य प्रदेश के 10 और यूपी के 10 लोग शामिल हैं। देश में अब तक कुल 162468 मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 54422, पंजाब से 6813, छत्तीसगढ़ से 4131, केरल से 4606, कर्नाटक से 12541, तमिलनाडु से 12700, दिल्ली से 11016, पश्चिम बंगाल से 10327, उत्तर प्रदेश से 8800 और आंध्र प्रदेश से 7213 मौतें हुई हैं।