RegionalUttar Pradesh

समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह का बयान- ‘ज्यादा पाबंदी लगाई तो घर-घर मदरसा होगा’

अलीगढ़। समाजवादी पार्टी से पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने चेताया है कि अगर जांच के बाद मदरसों पर पाबंदी लगाने की कोशिश की गई, तो घर-घर में मदरसे होंगे।

उन्होंने कहा कि मदरसों की दीवार तोड़ने से इस्लाम को खतरा नहीं है, इस्लाम मजबूत हो रहा है। उन्होंने कहा है कि यह मदरसे 100 क्या 1000 अवैध हो सकते हैं और इन लोगों ने ज्यादा पाबंदी लगाई तो घर-घर मदरसा होगा, यह देखते रह जाएंगे सब के सब।

उन्होंने कहा कि कुरान न रूका है न रूकेगा, जितना यह उंगली करेंगे उतने लोग अपने बच्चों को कुरान की तालीम दिलाएंगे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH