Top NewsUttar Pradesh

सपा की पूर्व सांसद ने सीएम योगी से अनुराग भदौरिया को माफ कर देने की अपील की, कहा- मेरे दामाद से हो गई गलती..

लखनऊ। एक न्यूज चैनल के डिबेट कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके गुरु महंत अवैद्यनाथ को लेकर अवैध टिप्पणी करने वाले समाजवादी पार्टी के नेता अनुराग भदौरिया के बचाव में अब उनकी सास सुशीला सरोज उतर आई हैं। सुशीला सरोज ने कहा है कि मैं अनुराग भदौरिया के बयान पर सीएम योगी से माफ़ी मांगती हूं।

एक वायरल वीडियो में सुशीला सरोज ने मुख्यमंत्री से भदौरिया के खिलाफ पुलिस कार्रवाई रोकने की अपील की है। अपनी भावनात्मक अपील में सरोज को खुद को गोरखपुर की बेटी कहते हुए सुना जा सकता है। सरोज ने कहा कि भदौरिया के अदालत में पेश नहीं होने पर 9 दिसंबर को हजरतगंज थाने के पुलिसकर्मियों ने लखनऊ स्थित उनके घर को गिराने का नोटिस चस्पा किया है।

सरोज ने दावा किया है कि घर उनका है और यह उनके दामाद के नाम पर नहीं है। सरोज ने कहा कि उनके दामाद द्वारा कथित टिप्पणी सिर्फ जुबान फिसलने की वजह थी, उन्हें माफ कर दिया जाना चाहिए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH