नई दिल्ली पंजाबी सिंगर मूसेवाला की हत्या में शामिल रहे चार शूटर्स को पंजाब पुलिस ने ढेर कर दिया है। मुठभेड़ के दौरान पंजाब पुलिस के तीन जवान भी घायल हुए हैं जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आज शूटर्स के भकना गांव में छिपे होने की सूचना मिलने के बाद पंजाब पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। करीब चार घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद चारों शूटर्स को ढेर कर दिया गया।
पूरे इलाके को पुलिस ने सील कर दिया है। एनकाउंटर खत्म हो चुका है। पुलिस ने विक्ट्री का निशान दिखाया है। हवेली में सर्च ऑपरेशन जारी है। गैंगस्टर्स के पास से AK-47, विदेशी पिस्टल और बड़ी संख्या में कारतूस व मैगजीन बरामद हुए हैं।
बता दें कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के समय वह अपने दो दोस्तों के साथ थार गाड़ी से कहीं जा रहे थे। उसी दौरान कई विदेशी हथियारों समेत शॉट गन से मूसेवाला के ऊपर हमला हुआ था। इस हमले में मूसेवाला की मौके पर ही मौत हो गई थी।