कानपुर के कोहना में एक वैन चालक ने चार साल की मासूम के साथ छेड़छाड़ की। बच्ची ने पूरी घटना अपनी दादी को बताई। शनिवार रात परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडेय ने बताया कि एक विभाग के अफसर की चार साल की बेटी वैन से स्कूल जाती है। वैन चालक विष्णुपुरी निवासी राजेश कुमार उर्फ राकेश उसको स्कूल ले जाता था और वापस लाता था।
शनिवार को बच्ची ने अपनी दादी से बताया कि वैन वाले अंकल दो तीन दिनों से उसको बैड टच कर रहे हैं। बैड टच के बारे में बताते ही दादी भौचक्की रह गईं। जिसके बाद पुलिस से शिकायत की गई।
एसीपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो व छेड़छाड़ की धारा में मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की गई है। मामले में जल्द से जल्द चार्जशीट लगाई जाएगी। केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की प्रकिया भी की जाएगी। जिससे आरोपी को जल्द से जल्द सख्त सजा मिल सके।