Top NewsUttar Pradesh

यूपी में प्रतियोगी छात्रों को मुफ्त कोचिंग कराएंगे सीएम योगी, खुलेंगे अभ्युदय कोचिंग सेंटर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ा एलान किया है। सीएम योगी ने कहा कि प्रतियोगी छात्रों को अब कोचिंग के लिए दूसरे राज्यों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। प्रदेश सरकार बसंत पंचमी से हर मंडल मुख्यालय पर अभ्युदय नाम से निशुल्क कोचिंग शुरू करने जा रही है। इतना ही नहीं छात्रों को सिलेबस और क्वेश्चन बैंक भी उपलब्ध कराया जाएगा। योजना के तहत छात्रों को ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल तो मिलेगा ही। साथ ही ऑफलाइन क्लासेज भी चलेंगी।

राजधानी लखनऊ स्थित अवध शिल्पग्राम में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अभ्युदय कोचिंग में हर जिले के छात्र पढ़ेंगे। सरकार स्कूल-कॉलेज के इन्फ्रास्ट्रक्चर का उपयोग करेगी।

सीएम योगी ने कहा कि आइआइटी, यूपीएससी, कैट, नीट, सीडीएस, एनडीए सहित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले विषय विशेषज्ञ नियुक्त किए जाएंगे। आइएएस-आइपीएस अधिकारी भी अपने अनुभव से छात्रों को मार्गदर्शन देंगे। यहां वर्चुअल और फिजिकल पढ़ाई कराई जाएगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH