NationalTop News

जी-20 के नेताओं ने की आतंकवाद के सभी रूपों की निंदा: एस. जयशंकर

नई दिल्ली। आज से राजधानी दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) की शुरुआत हो चुकी है। शिखर सम्मेलन की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार 8 सितंबर को विभिन्न देशों के जनप्रतिनिधियों के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी। PM मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, मॉरीशस के पीएम प्रविंद कुमार जुगनाथ के साथ द्विपक्षीय वार्ता में शामिल हुए।

दिल्ली में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन पर बोलते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि आज अफ्रीकन यूनियन को भारत की अध्यक्षता में इस समूह की स्थायी सदस्यता दी गई है। उन्होंने कहा, “हमारी अध्यक्षता का संदेश वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर है। भारत की अध्यक्षता में आयोजित जी-20 में 20 सदस्य देशों 9 आमंत्रित देशों और 14 अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने हिस्सा लिया है।

जी-20 के नेताओं ने की आतंकवाद के सभी रूपों की निंदा

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि जी-20 के नेताओं ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की निंदा की है और माना कि यह अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर खतरों में से एक है।

काला सागर अनाज गलियारे पर उन्होंने कहा कि इस बारे में कई प्रकार की चर्चाएं चल रही हैं। रूस के विदेश मंत्री, तुर्किये के राष्ट्रपति और उनका प्रतिनिधिमंडल, संयुक्त राष्ट्र महासचिव और कई लोग यहां पर मौजूद हैं।

भारत ने चुनौतीपूर्ण समय में ग्रहण की है जी-20 की अध्यक्षता

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत ने भू-राजनीतिक तनाव के चुनौतीपूर्ण समय में जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण की है। उन्होंने कहा कि डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (DPI) को भी वित्तीय समावेशन कार्य योजना (FIAP) में भी एकीकृत किया गया है, जो साल 2024 और 2026 के बीच चलेगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH