EntertainmentTop Newsमुख्य समाचार

आलिया के दमदार अभिनय के चलते गंगूबाई काठियावाड़ी को मिली बड़ी कामयाबी, 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल

लखनऊः बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ दर्शकों के बीच धमाल मचा रही है। ये फिल्म सिनेमाघरों में 25 फरवरी को रिलीज हुई थी और एक हफ्ते में इस फिल्म ने अच्छा-खासा कलेक्शन कर लिया है। खास बात ये है कि ये फिल्म सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में पसंद की जा रही है। दुनियाभर के दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं, जिस वजह से अब आलिया की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की कमाई ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और ये जानकारी खुद संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन हाउस की तरफ से दी गई है।
दरअसल, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने दुनियाभर में कुल 108.3 करोड़ की कमाई कर ली है, जो फिल्म के मेकर्स के लिए एक गुड न्यूज है। फिल्म की कमाई 100 करोड़ के पार होने के बाद संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन हाउस के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट भी किया गया, जिसमें उन्होंने दर्शकों को धन्यवाद दिया। उन्होंने अपने पोस्ट में फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया,  जिसमें आलिया भट्ट ‘गंगूबाई’ के रूप में दिखाई दे रही हैं। इस पोस्टर पर लिखा है, ‘वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 108.3 करोड़ का कलेक्शन पार हुआ।’ इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, ‘इतना सारा प्यार देने के लिए धन्यवाद।’
‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को रिलीज हुए पूरे आठ दिन हो गए हैं और फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में भी देश में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है। फिल्म ने सातवें दिन यानी गुरुवार को 5.24 करोड़ का कलेक्शन किया था, जिसके बाद गंगूबाई का एक हफ्ते में कुल कलेक्शन 67 करोड़ तक पहुंच गया था। दावा है कि फिल्म आठवें दिन लगभग 4.5 करोड़ की कमाई करेगी। यानी फिल्म का कलेक्शन लगभग 71 करोड़ तक पहुंच जाएगा।  हालांकि, कमाई की रफ्तार से साफ है कि फिल्म को देश में 100 करोड़ का आंकड़ा छूने में अभी भी समय लगेगा।
‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है। इस फिल्म में आलिया ने ‘गंगूबाई’ का किरदार निभाया है, जो एक सेक्स वर्कर होती है। फिल्म की कहानी कमाठीपुरा की गंगूबाई की जिंदगी पर आधारित है, जिसे कभी 1000 रुपये में बेच दिया गया था। इसके बाद ही वह सेक्स वर्कर बन गई थी। हालाकिं, गंगूबाई ने अपने लोगों के लिए काफी कुछ किया था, जिसका जिक्र फिल्म में है।
आलिया भट्ट के अलावा, इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन भी दमदार रोल में नजर आ रहे हैं। वह फिल्म में रहीम लाला का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म से एक्टर और डांसर शांतनु माहेश्वरी ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया है।
=>
=>
loading...