जर्मनी के फुटबॉल खिलाड़ी डेनिस एर्डमैन को मैच के दौरान विपक्षी खिलाड़ियों के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी करने का दोषी पाया गया है। जिसके चलते उन पर आठ सप्ताह का प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने तीसरे डिवीजन खेल के दौरान यह विपक्षी खिलाड़ियों के विरुद्ध नस्लीय टिप्पणी की। उनके खिलाफ अनुशासनात्मक सुनवाई के बाद उन पर यह बैन लगाने का फैसला लिया गया।
मैगडेबर्ग के खिलाड़ियों ने डेनिस एर्डमैन पर नस्लवादी अपमान करने का आरोप लगाया जब वह पिछले महीने सारब्रुकन के लिए उनके खिलाफ खेले थे। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जर्मन फुटबॉल फेडरेशन की तरफ से स्टीफन ओबरहोल्ज ने कहा, संघ अपने क्षेत्रों में किसी भी प्रकार के नस्लवाद और भेदभाव को बर्दाश्त नहीं करता है और यहां भी एक कड़ी कार्रवाई करने के बाद स्पष्ट संदेश भेज रहा है।
एर्डमैन सुनवाई से पहले अस्थाई रूप से निलंबित होने पर पहले ही दो मैच खेलने से चूक गए थे। वहीं, 30 वर्षीय डिफेंडर ने किसी भी गलत काम से इनकार किया है। जबकि, सारब्रुकन का कहना है कि इस फैसले के खिलाफ अपील करेगा।