City NewsUttar Pradesh

गाजियाबाद : सिलेंडर ब्लास्ट से भरभराकर गिरा पूरा मकान, दो बच्चों समेत तीन की मौत

गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी इलाके स्थित एक घर में बुधवार को जोरदार ब्लास्ट हो गया। धमाके की आवाज सुनकर आस पास के लोग घरों से बाहर निकल आए। ब्लास्ट इतना भयानक था कि पूरा मकान भरभराकर गिर गया। लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे तो पता चला की पास के एक मकान में चाय बनाते वक्त गैस का सिलेंडर फटा है।

मकान के मलबे में दबकर दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य के दबे होने की सूचना है। मौके पर पुलिस व दमकल विभाग के अधिकारी राहत-बचाव कार्य में जुटे हैं. जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के लोनी के बबलू गार्डन में मंगलवार सुबह यह दर्दनाक हादसा हुआ।

खाना बनाते समय एक मकान में गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. जिस समय हादसा हुआ, उस वक्त घर में पांच लोग मौजूद थे। इस हादसे में दो बच्चों समेत तीन की मौत हो चुकी है, जबकि दो अन्य की तलाश की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गाजियाबाद में गैस सिलेंडर ब्लास्ट में हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH