Top NewsUttar Pradesh

गाजीपुर: पति ने पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराई, दोनों बच्चे रहेंगे पिता के पास

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के जमीन संदल गांव से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की मां की शादी उसके प्रेमी से करा दी। पत्नी ने लिखित में यह स्वीकार किया कि वह अब पति के साथ नहीं रहना चाहती और प्रेमी के साथ जीवन बिताएगी, जबकि दोनों बच्चे अपने पिता के पास रहेंगे।

पत्नी का गांव के युवक से प्रेम संबंध

जमीन संदल गांव निवासी अशोक बिंद की शादी कुछ साल पहले बिंदपुरवा की रेखा बिंद से हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं—5 वर्षीय बेटा और 3 वर्षीय बेटी। अशोक मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता है। इसी बीच रेखा का गांव के ही युवक सागर बिंद से प्रेम संबंध हो गया।अशोक के मुताबिक, उसने कई बार पत्नी और सागर को समझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों नहीं माने। 25 अगस्त को रेखा अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर चली गई और 1 सितंबर को एसपी को पत्र भी भेजा।

पति का समझौते का फैसला

अशोक ने बताया कि उसने पत्नी से पूछा कि वह क्या चाहती है। जब पत्नी ने साफ कहा कि वह सागर के साथ ही रहना चाहती है, तो उसने परिवार से बात कर समझौते का फैसला लिया। अशोक ने कहा, “मैं उसे जबरदस्ती घर में रखकर खुद को मुसीबत में नहीं डालना चाहता, मुझे नीले ड्रम में नहीं जाना है।”

लिखित सहमति और विवाह

रेखा ने लिखित में दिया कि वह अपने पति के साथ नहीं रहेगी और बच्चों की परवरिश पिता के पास रहेगी। उसने तलाक लेकर प्रेमी सागर से कोर्ट मैरिज करने की बात कही। इस पर सागर ने भी लिखित सहमति दी कि वह रेखा से शादी करना चाहता है। इसके बाद अशोक ने पत्नी की शादी सागर से करा दी।यह अनोखा मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH