Top NewsUttar Pradesh

पुलिस भर्ती के लिए बैठे युवाओं के लिए खुशखबरी, आ गयी नई तारीख

उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा पर्चा आउट होने से पेपर को रद्द कर दिया गया था। अब उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से डेट का ऐलान कर दिया है। जो तारीख बोर्ड ने बताई है वो 24 ,25 ,30 और 31 अगस्त है। परीक्षा का आयोजन प्रतिदिन दो पालियों में होगा और प्रति पाली में लगभग पांच लाख अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

क्यों दोबारा वो रही है परीक्षा ?

बता दें कि पेपर लीक के कारण यह पहले हो चुकी यह परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि यह परीक्षा छह माह के अन्दर शुचिता एवं पारदर्शिता के उच्चतम मानकों को दृष्टिगत रखते हुये पुनः आयोजित करायी जाएगी।

प्रवेश पत्र दिखाकर अभ्यर्थी कर सकेंगे निशुल्क बस यात्रा

आप अपने प्रवेश पत्र के साथ 2 पेपर को और डाउनलोड करना होगा जो प्रवेश पत्र के साथ निकलेगा। उस पेपर को आपको बस के कंडक्टर को दिखाना होगा। उसके बाद आपकी यात्रा फ्री होगी। कोई भी शुल्क नहीं देना होगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH