Top NewsUttar Pradesh

हरदोई में गूगल मैप ने दिया धोखा, तंग गलियों में फंसी कार में लगी आग, चालक कूदकर बचा

रिपोर्ट – मनोज तिवारी, हरदोई

हरदोई में गूगल मैप के गलत मार्गदर्शन से एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। दिल्ली लौट रहे दो भाइयों की कार तंग गलियों में फंस गई और ज्यादा गर्म होने के कारण उसमें आग लग गई। देखते ही देखते कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। कार में रखा लैपटॉप, दो मोबाइल और डेढ़ लाख से अधिक नकदी समेत अन्य सामान भी जल गया। गनीमत रही कि चालक समय रहते बाहर कूद गया और उसकी जान बच गई।

नई दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर निवासी राजन साहनी अपने भाई अमित साहनी के साथ हरदोई में रिश्तेदारों से मिलने आए थे। दिल्ली लौटते समय उन्होंने गूगल मैप से रास्ता सेट किया। निर्देशों के अनुसार कार पिहानी चुंगी के पास न्यू सिविल लाइन की संकरी और टेढ़ी-मेढ़ी गलियों में पहुंच गई। इन्हीं गलियों में कार एक तालाब के किनारे फंस गई।

निकालने की कोशिश में इंजन पर दबाव बढ़ा और मिट्टी में फंसे टायरों के घर्षण से कार के अगले हिस्से से धुआं निकलने लगा। कुछ ही देर में आग की लपटें उठने लगीं। स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े, लेकिन कार पलभर में जलकर राख हो गई। राजन साहनी ने बताया कि दमकल समय पर मौके पर नहीं पहुंच सकी। जो कर्मचारी आए, उन्होंने बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। फिलहाल, बड़ा हादसा टलने से लोगों ने राहत की सांस ली।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH