नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में एक युवक नशे में इस कदर मदहोश हुआ कि उसने पुलिस में अपनी कार चोरी की झूठी रपोट दर्ज करा दी। उसने पुलिस को बताया कि कि शनिवार को दो मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने नोएडा के सेक्टर 71 से जबरन उसकी आई-20 कार छीन ली। हालांकि बाद में पुलिस ने जब जांच की तो पाया कि उसने झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जांच में आगे खुलासा हुआ कि आशीष ने सेक्टर 120 में नोएडा ई-साइकिल डॉकिंग स्टैंड पर अपनी कार खड़ी की थी और वहां से वह एक ऑटो-रिक्शा से अपने घर गया था।
बाद में सच्चाई सामने आने पर शिकायतकर्ता आशीष ने अपनी गलती स्वीकार की और पुलिस से माफी मांगी है। पुलिस ने अपनी पूरी कार्रवाई करने के बाद वाहन युवक को सौंप दिया।