चंडीगढ़: पंजाब में एक नया सामाजिक ट्रेंड उभरता हुआ दिखाई दे रहा है, जहां आम नागरिक अपने मोबाइल फोन से सरकारी योजनाओं से जुड़े कार्यों की तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। यह किसी सरकारी प्रचार अभियान का हिस्सा नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर दिख रहे बदलाव की अभिव्यक्ति है।
हाल ही में आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता ने इंस्टाग्राम पर “सेहत-शिक्षा हॉस्पिटल” की तस्वीर पोस्ट की, जो देखते ही देखते वायरल हो गई। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, “मान सरकार, ये रही सिर्फ सुलतां खालदार।” यह तस्वीर केवल एक इमारत को नहीं, बल्कि पंजाब में हो रहे उस बदलाव को दर्शाती है, जिसे मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार जमीन पर उतारने का दावा कर रही है।
पंजाब सरकार ने अपने कार्यकाल की शुरुआत से ही यह स्पष्ट किया है कि विकास का अर्थ केवल बड़ी इमारतें या हाईवे बनाना नहीं, बल्कि आम लोगों की रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करना है। सेहत और शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए सरकार ने इन दोनों क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर काम शुरू किया। इसका असर अब गांवों और शहरों में साफ नजर आने लगा है, जहां लोग यह महसूस कर रहे हैं कि सरकारी योजनाएं सीधे उनके जीवन को बेहतर बना रही हैं।
सोशल मीडिया पर आ रही प्रतिक्रियाएं भी इसी बदलाव की पुष्टि करती हैं। एक यूजर ने लिखा, “पहली बार लग रहा है कि सरकार हमारे लिए काम कर रही है, न कि हम सरकार के लिए।” वहीं एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, “मोहल्ला क्लीनिक में मुफ्त इलाज और दवाइयां मिल रही हैं, पहले इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते थे। इन प्रतिक्रियाओं से यह साफ है कि जनता सरकार की नीतियों और मंशा को समझ रही है। जब आम लोग खुद आगे बढ़कर सरकारी कामकाज की सराहना करने लगें, तो यह संकेत होता है कि नीतियां सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं और बदलाव वास्तव में जमीन पर दिखाई दे रहा है।




