मुंबई। बॉलीवुड एक्टर गोविंदा कोरोनावायरस की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं और इस वक्त अपने घर पर क्वारंटीन में है। अभिनेता ने कहा है कि वह डॉक्टरों की देखरेख में हैं। गोविंदा ने आगे कहा कि ‘मैं इस वक्त घर पर आइसोलेशन में हूं और सभी नियमों का पालन कर रहा हूं। मैं सभी से गुजारिश करना चाहता हूं कि सभी लोग सावधानी बरतें और अपना ख्याल रखें।’
बता दें कि गोविंदा से पहले आज बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने खुद के वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि उन्हें कोरोना हो गया है। इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिए पोस्ट करते हुए अक्षय ने लिखा कि वह इस समय होम क्वारनटीन में हैं और जरूरी मेडिकल मदद ले रहे हैं।
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- ”मैं सभी को बताना चाहता हूं कि आज सुबह मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है।” उन्होंने आगे लिखा, ”सभी प्रोटोकाल्स को ध्यान में रखते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मैं होम क्वारनटीन में हूं और जरूरी मेडिकल मदद ले रहा हूं। मैं मेरे सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों से अपना टेस्ट करवाने और ध्यान रखने का आग्रह करता हूं। जल्द ही एक्शन में वापस आऊंगा।”