राष्ट्रीय जनता दल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई द्वारा पूछताछ के लिए बुलाये जाने पर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. आरजेडी नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि सरकार सभी विपक्षी नेताओं को गैस चैंबर में डालकर “नाजी तरीके” से खत्म कर दे. इस मामले को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए आरजेडी के प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि “मैं प्रधानमंत्री, गृह मंत्री से अनुरोध करता हूं कि वे सभी विपक्षी नेताओं को गैस चैंबर में डालकर नाजी तरीके से खत्म कर दें.’’
मनोज झा ने एक बयान में सरकार की आलोचना करते हुए कहा, “आप तानाशाही तरीके से काम करते हैं. आप देख रहे हैं कि सत्ता आपके हाथ से फिसल रही है, इसलिए आपने जांच एजेंसियों को इस काम में लगा दिया है कि वे केवल आपके खिलाफ बोलने वाले विपक्षी नेताओं पर शिकंजा कसती हैं. ऐसा करते रहिए लेकिन आपका अंत निकट है.” उन्होंने कहा, “अडाणी (उद्योगपति गौतम अडाणी) मुद्दे से खुद को बचाने के लिए, आपने कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा), आप, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को निशाना बनाया है, क्या किसी को बख्शा गया है? अब क्या बचा है, जिससे आप डर रहे हैं कि आपका दोस्त बेनकाब हो जाएगा.”
अधिकारियों ने कहा कि केजरीवाल को 16 अप्रैल को पूर्वाह्न 11 बजे जांच दल के सवालों का जवाब देने के लिए एजेंसी मुख्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है. केंद्रीय जांच एजेंसी इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.