Uttar Pradesh

ग्रीनचेफ अप्लायंसेज लिमिटेड ने लॉन्च किया ये पावरफुल मिक्सर ग्राइंडर

वाराणसी। ग्रीनचेफ अप्लायंसेज लिमिटेड कम्पनी ने अपने उत्कृष्ट उत्पादो की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए आज बनारस के डिस्ट्रीब्यूटर मेसर्स यूनाइटेड एजेंसीज पर एक पॉवरफुल और खूबसूरत 1 हॉर्स पावर रेंज की मिक्सर ग्राइंडर नेक्सॉन को लॉन्च किया।

इसका आकर्षक डिजाइन व कार्य क्षमता बाजार में उपलब्ध समकक्ष उत्पादों से अलग है जिसने सभी को प्रभावित किया। इस अवसर पर यूनाइटेड एजेन्सी के ओनर शारिब खान उर्फ़ बाबू भाई एवं मॉर्डन सेल & सर्विस से आदिल खान एवम् कम्पनी के रीजनल हेड श्री सुदीप सिंह, स्टेट बिजनेस हेड श्री कमलाकर मिश्र ज़ोनल सेल प्रबंधक अमित गुप्ता व व्यापारिक साथियों संग उपस्थित रहे।

शारिब खान उर्फ़ बाबू भाई ने बताया कि दीपावली के अवसर पर ये मिक्सर बनारस मार्केट में कस्टमर के लिए उपलब्ध रहेगी।

 

 

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH