वाराणसी। ग्रीनचेफ अप्लायंसेज लिमिटेड कम्पनी ने अपने उत्कृष्ट उत्पादो की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए आज बनारस के डिस्ट्रीब्यूटर मेसर्स यूनाइटेड एजेंसीज पर एक पॉवरफुल और खूबसूरत 1 हॉर्स पावर रेंज की मिक्सर ग्राइंडर नेक्सॉन को लॉन्च किया।
इसका आकर्षक डिजाइन व कार्य क्षमता बाजार में उपलब्ध समकक्ष उत्पादों से अलग है जिसने सभी को प्रभावित किया। इस अवसर पर यूनाइटेड एजेन्सी के ओनर शारिब खान उर्फ़ बाबू भाई एवं मॉर्डन सेल & सर्विस से आदिल खान एवम् कम्पनी के रीजनल हेड श्री सुदीप सिंह, स्टेट बिजनेस हेड श्री कमलाकर मिश्र ज़ोनल सेल प्रबंधक अमित गुप्ता व व्यापारिक साथियों संग उपस्थित रहे।
शारिब खान उर्फ़ बाबू भाई ने बताया कि दीपावली के अवसर पर ये मिक्सर बनारस मार्केट में कस्टमर के लिए उपलब्ध रहेगी।