Sports

महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर किया संन्यास का एलान, ये टूर्नामेंट होगा आखिरी

नई दिल्ली। महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने टेनिस से संन्यास लेने का एलान कर दिया है। अगले हफ्ते लंदन में लीवर कप उनका ‘विदाई टूर्नामेंट’ होगा। फेडरर ने रिकार्ड 20 ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं।

रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए फेडरर ने कहा कि मैंने फॉर्म में लौटने के लिए बहुत कोशिशें की हैं लेकिन मैं अपने शरीर की क्षमता को जानता हूं, अब मैं 41 साल का हो चुका हूं और अपने 24 साल के करियर में 1500 से ज्यादा मैच खेल चुका हूं। टेनिस ने मुझे इतना कुछ दिया जितना मैं सपने में भी नहीं सोच सकता हूं लेकिन मुझे ये पता है कि मुझे अब अपने करियर को खत्म कर देना है। अब मैं टेनिस जरूर खेलूंगा लेकिन ग्रैंड स्लैम दौरे में नहीं. यह मेरे लिए मीठा और कड़वा दोनों तरह का फैसला है।

बता दें फेडरर जुलाई 2021 में विम्बलडन में खेलने के बाद कोर्ट पर नहीं उतरे हैं। इस खेल के बाद फेडरर के घुटने की कई सर्जरी हुई।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH