CrimeNationalRegionalTop Newsमुख्य समाचार

श्रीनगर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर किया ग्रेनेड हमला, पुलिसकर्मी समेत 20 लोग घायल, एक की मौत

अमीराकदलः श्रीनगर के अमीराकदल में आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया। ग्रेनेड फटने के कारण पुलिसकर्मियों समेत 20 लोग घायल हो गए। इसके अलावा एक गंभीर रूप से जख्मी  नागरिक की मौत भी हो गई। अचानक हुए विस्फोट के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

सूचना पर पहुंचे अन्य सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। आतंकियों की बड़े पैमाने पर तलाश की जा रही है। सभी घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है। इसमें एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।

दरअसल, अमीराकदल में सुरक्षाबलों की एक टुकड़ी नाके पर तैनात थी। इसी बीच उन पर ग्रेनेड हमला किया गया। निशाना चूकने के कारण ग्रेनेड के दूसरी जगह जाकर फट गया। आईजी विजय कुमार ने बताया कि  आतंकियों की तलाश की जा रही है।

 

=>
=>
loading...