मुंबई। टीवी की मशहूर एक्ट्रेस देबीना बनर्जी एक बार फिर मां बन गई हैं। उन्होंने बेटी को जन्म दिया है। इससे पहले 14 अप्रैल को देबीना ने बेटी को जन्म दिया था।
देबीना की बेटी प्रीमच्योर डिलीवरी है। उन्होंने अपनी इंस्टग्राम पोस्ट में लिखा है, हमारी बच्ची दुनिया में तुम्हारा स्वागत है। दोबारा पेरेंट्स बनकर हम बहुत खुश हैं, हम कुछ दिन निजता चाहते हैं क्योंकि हमारी बच्ची इस दुनिया में ड्यू डेट से पहले आ गई है। प्यार और आशीर्वाद देते रहें।
देबीना और गुरमीत की शादी को करीब 11 साल हो चुके हैं। देबीना लंबे वक्त से इलाज करवा रही हैं और मां बनने की कोशिश में थीं। फाइनली बीते अप्रैल उन्होंने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। देबीना ने अपने पोस्ट्स में प्रेग्नेंसी कॉम्प्लिकेशंस के बारे में भी बताया था। उन्होंने बताया था कि पंक्चर से लेकर नैचरोपैथी तक उन्होंने कई तरह के इलाज करवाए थे। देबीना ने अपनी दोनों प्रेग्नेंसी को खूब एंजॉय किया और वह ऐक्टिव रहीं। वह अपने फैन्स के लिए तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती थीं। उन्होंने मैटर्निटी सूट में नेगेटिव कमेंट्स भी झेले।