National

21 दिनों की पैरोल मिलने के बाद जेल से बाहर आया गुरमीत राम रहीम

चंडीगढ़। 21 दिनों की पैरोल मिलने के बाद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख और रेप का दोषी गुरमीत राम रहीम सिंह जेल से बाहर आ गया है।
राम रहीम को लेने के लिए आश्रम से दो गाड़ियां आईं. वह डेरा के बागपत आश्रम में रहेगा।

बता दें कि आदालत का ये फैसला बीते 9 अगस्त को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) द्वारा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को अस्थायी रिहाई को चुनौती देने वाली याचिका का निपटारा करने के बाद आया है।

शीर्ष गुरुद्वारा निकाय SGPC ने राम रहीम की अस्थायी रिहाई के खिलाफ याचिका दायर की थी। साथ ही ये दलील दी थी कि, डेरा प्रमुख हत्या और बलात्कार जैसे गंभीर अपराध करने के लिए कई सजा भुगत रहा है और अगर उसे रिहा किया जाता है, तो इससे भारत की संप्रभुता और अखंडता को खतरा होगा और सार्वजनिक व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

गौरतलब है कि राम रहीम ने इस साल जून में उच्च न्यायालय का रुख कर 21 दिन की फरलो की मांग की थी। 29 फरवरी को उच्च न्यायालय ने हरियाणा सरकार से कहा था कि वह न्यायालय की अनुमति के बिना डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को और पैरोल न दे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH