जम्मू। सिंगर गुरु रंधावा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें उनकी नाक से खून निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। दरअसल सिंगर गुरु रंधावा अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए कश्मीर में शूटिंग कर रहे थे, जहां ठंड की वजह से उनके नाक से खून निकलने लगा। बताया जा रहा है कि जहां गुरु रंधावा शूटिंग कर रहे थे वहां का तापमान माइनस 9 डिग्री पहुँच गया था।
गुरु ने फोटो साझा करते हुए लिखा- माइनस 9 डिग्री सेल्सियस में शूट करना बहुत मुश्किल है पर मेहनत ही आगे बढ़ने का एकमात्र तरीका है। हमने कश्मीर में एक ग्रेट शूट किया है। जल्द ही देखें टीसीरीज पर।
सोशल मीडिया पर गुरु की ये तस्वीर आते ही फैंस की चिंता बढ़ गई है। एक फैन ने गुरु रंधावा को सलाह दी कि आप ऐसी जगह शूट ही मत करिए। आप हार्ड वर्किंग हैं लेकिन अपनी जिंदगी से खिलवाड़ मत कीजिए। बता दें कि गुरु रंधावा कश्मीर में अपने जिस नए म्यूजिक वीडियो प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिजी हैं उसमें उनके साथ एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर भी ग्लैम अवतार में नजर आएंगी।