गुरुग्राम से सटे पटौदी में शराब कारोबार को लेकर चली आ रही रंजिश के चलते गांव के ही दबंगों ने एक अन्य गुट पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। गोली लगने से शराब कारोबारी व उसके पूर्व पार्षद भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों को उपचार के लिए मेदांता अस्पताल ले जाया गया था।
घटना की जानकारी के बाद सीआईए मानेसर, सीआईडी फरुखनगर, सेक्टर 31 व आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस की ओर से बताया जा रहा है कि गांव में ही दो गुटों में मूछों(वर्चस्व) की लड़ाई चल रही थी।
दोनों गुटों में आपस में कई बार कहासुनी भी हो चुकी थी। गोली लगने से पूर्व जिला पार्षद परमजीत ठाकरान की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि उनके बड़े भाई भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलावर फिल्मी स्टाइल में ताबड़तोड़ गोलियां चला रहे थे। इस बीच दोनों भाइयों ने बचने का प्रयास भी किया लेकिन सफल नहीं हुए।
30 राउंड हुई थी फायरिंग
बताया गया कि आरोपियों ने कुल 30 राउंड फायरिंग की जिसमें पूर्व पार्षद और उसके बड़े भाई की जान चली गई। पुलिस के अनुसार पांच हमलावर दो बाइकों पर सवार होकर सुबह 9.20 बजे पहुंचे। पूर्व पार्षद परमजीत सिंह उस वक्त घर के बाहर ही फोन पर बात कर रहा था और उसके बड़े भाई उससे करीब 200 मीटर की दूरी पर थे।
वहां पहुंचते ही हमलावरों ने दोनों भाइयों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं जिसकी आवाज से गांववाले वहां इकट्ठा हो गए जिसके बाद हमलवार फरार हो गए। इसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई।