NationalTop NewsUttar Pradesh

ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे: कोर्ट कमिश्नर बोले- रिपोर्ट अभी तैयार नहीं, आज नहीं हो सकती कोर्ट में पेश

लखनऊ। ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सर्वे की कार्यवाही सोमवार को पूरी हो गई। अब इस रिपोर्ट को कोर्ट को सौंपा जाना है जो फिलहाल आज नहीं हो पाएगा। कोर्ट कमिश्नर अजय कुमार मिश्र ने कहा है कि रिपोर्ट अभी तैयार नहीं है। हालांकि, इस पर काम चल रहा है और यदि कोर्ट की सुनवाई शुरू होने से पहले इसे फाइनल कर लिया जाता है तो पेश कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा, ”तीन दिवसीय सर्वेक्षण में सभी पहलुओं का पता लगाया गया। सर्वेक्षण रिपोर्ट आज अदालत में पेश की जानी थी। हालांकि, कुछ अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण रिपोर्ट तैयार नहीं की जा सकी। इसलिए, इसे आज जमा नहीं किया जाएगा।”

कमिश्नर ने कहा कि वे रिपोर्ट दाखिल करने के लिए एक और तारीख मांगेंगे। उन्होंने कहा, “कई टीमों द्वारा सर्वेक्षण के दौरान कई तस्वीरें और लंबी फुटेज एकत्र की गई।” हालांकि दूसरे सहायक कमिश्नर विशाल सिंह का कहना है कि उनकी रिपोर्ट तैयार है और आज वो अपनी रिपोर्ट कोर्ट में पेश कर देंगे।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH