पटना। बिहार के बेगूसराय जिले में झपट्टा मारकर एक शख्स का फोन लूटने कोशिश कर रहे चोर का लोगों ने हाथ पकड़ लिया। घटना साहेबपुरकमाल रेलवे स्टेशन की है। चोर का हाथ पकड़ने के बाद ही ट्रेन चल दी। उसके बाद करीब 15 किलोमीटर पर चोर ट्रेन की खिड़की के सहारे ही लटका रहा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र स्थित बरौनी-कटिहार रेलखंड के साहेबपुरकमाल स्टेशन का बताया जा रहा है। इसमें एक बदमाश चलती ट्रेन में खिड़की के पास बैठी महिला यात्री का मोबाइल छीनने की कोशिश कर रहा था। उसे यात्रियों ने चलती ट्रेन में ही खिड़की से धर दबोचा और काफी देर तक चलती ट्रेन में खिड़की से लटकाये रखा है।
बताया जाता है कि बाद में यात्रियों ने उसे गिरफ्त में लेकर जीआरपी खगड़यिा थाना पुलिस को सौंप दिया। जब इस वीडियो की पड़ताल की गयी तो मामला सही निकला। जीआरपी खगड़यिा के थानाध्यक्ष ने इसकी पुष्टि की।