नई दिल्ली। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ऑपरेशन ब्लू स्टार की 37वीं वर्षगांठ पर स्वर्ण मंदिर के अंदर मारे गए जरनैल सिंह भिंडरावाले को शहीद बताने को लेकर हरभजन सिंह की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है।
उन्होंने एक फोटो शेयर की है जिसमें जरनैल सिंह भिंडरावाले भी दिखाई दे रहा है लेकिन उन्होंने स्पष्ट रूप से भिंडरावाले का नाम नहीं लिया। बता दें कि ऑपरेशन ब्लू स्टार को एक जून से 8 जून 1984 तक अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में अंजाम दिया गया था। यह भारतीय सेना की ओर से किया गया एक बड़ा मिशन था, जिसमें भारतीय सेना ने भिंडरावाले को मार गिराया था।
उस वक्त देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थीं और पंजाब में बिगड़ती कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया था।