वड़ोदरा। टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के पिता हिमांशु का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। जैसे ही यह दुखद खबर बड़ौदा की तरफ से सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी खेल रहे हार्दिक पांड्या के भाई कप्तान क्रुणाल पांड्या को मिली वे बायो बबल छोड़कर घर के लिए रवाना हो गए। जिसे चलते अब वो टूर्नामेंट में आगे के मैच भी नहीं खेलेंगे।
इस बात की जानकारी एऍनआई न्यूज़ एजेंसी को देते हुए को बडौदा क्रिकेट एसोसियेशन के सीईओ शिशिर ह्तांगडी ने कहा, “हां, कृणाल पांड्या ने व्यक्तिगत घटना के कारण टीम का बायो बब्ल छोड़ दिया है और अब वो घर के लिए रवाना हो चुके हैं।” उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में बड़ौदा क्रिकेट संघ हार्दिक और क्रुणाल के खड़ा है।
गौरतलब है कि कृणाल पांड्या वर्तमान में जारी सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्राफी में बडौदा की टीम से खेल रहे थे। उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ पहले मैच में 4 विकेट लिए थे और बल्ले से 76 रन भी बनाए थे। इतना ही नहीं बडौदा ने अभी तक इस टी20 ट्राफी के तीनों मैचों में जीत हासिल की है।