EntertainmentTop News

हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा मुंबई इवेंट में साथ नजर आए, सोशल मीडिया पर बढ़ा फैंस का ध्यान

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा सोमवार शाम मुंबई में आयोजित यूनाइटेड इन ट्रायम्फ इवेंट में साथ पहुंचे। दोनों के हाथों में हाथ डाले और मुस्कुराते हुए इवेंट में कदम रखते ही कई फोटोज़ और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। सोशल मीडिया पर वीडियो पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं। कई फैंस ने नए कपल की तारीफ की और उन्हें “परफेक्ट जोड़ी” बताया। वहीं कुछ फैंस ने हार्दिक की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक की याद दिलाते हुए टिप्पणियाँ की और उनसे माफी मांगते हुए लिखा कि उन्हें पहले गलत ट्रोल किया गया।

वीडियो में माहिका ने ब्लैक ड्रेस और हार्दिक ने ब्लैक सूट पहन रखा था। दोनों पैपराजी के सामने पोज देने से पहले हाथों में हाथ डाले चलते दिखे और मुस्कुराते नजर आए। हार्दिक और माहिका के रिश्ते की चर्चाएं पिछले साल से शुरू हुई थीं। अक्टूबर में हार्दिक ने अपने रिश्ते की पुष्टि की और दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर भी साथ देखा गया। हार्दिक ने सोशल मीडिया पर माहिका के साथ तस्वीरें साझा कीं और दोनों साथ में छुट्टियों पर भी गए।

इससे पहले हार्दिक का नाम यूके की सिंगर जैस्मिन वालिया के साथ भी जुड़ा था, लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए। हार्दिक पांड्या की पहली शादी अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक से हुई थी। दोनों ने 2020 में शादी की थी और उनके बेटे अगस्त्य का जन्म उसी साल हुआ था। जुलाई 2023 में हार्दिक और नताशा ने आपसी सहमति से अलग होने की घोषणा की थी। सोशल मीडिया पर हार्दिक और माहिका के नए अंदाज ने फैंस के बीच उत्सुकता और चर्चा का माहौल बना दिया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH