मुंबई। भारतीय क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पंड्या का हाल ही में एक्ट्रेस नताशा से तलाक हुआ है। दोनों का एक बेटा है जिसका नाम अगस्त्य है। हालांकि दोनों के बीच मनमुटाव पहले से ही चल रहा था जिसकी वजह से बेटा नताशा के साथ विदेश में यह रहा था। हाल ही में अगस्त्य भारत पंहुचा है। वो इस समय अपनी चाची पखुड़ी के साथ रह रहा है।
इसी बीच हार्दिक पंड्या से रहा नहीं गया। वो सारे काम छोड़कर अपनी भाभी के घर अपने बेटे से मिलने पहुंच पहुंच गए। दोनों ने मिलकर खूब मस्ती की। इस दौरान हार्दिक ने अपने बेटे के साथ खेलते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें फैंस ने
इमोशनल कमेंट किया है और हार्दिक पंड्या को स्ट्रांग रहने को कहा है।
बता दें कि हार्दिक पांड्या और नताशा ने साल 2020 में शादी की थी और 2021 में उनके बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ, लेकिन जुलाई 2024 में दोनों ने एक संयुक्त बयान के जरिए अलग होने का फैसला किया। दोनों ने कहा कि वे चार साल तक साथ रहे और अपने रिश्ते को बनाए रखने की पूरी कोशिश की, लेकिन आखिरकार उन्हें लगा कि दोनों के लिए अलग होना ही बेहतर ऑप्शन है। दोनों ने यह भी साफ किया कि वे अपने बेटे अगस्त्य के को-पेरेंट्स होंगे और उसकी खुशी के लिए हर चीज करेंगे।