NationalTop News

बीजेपी में शामिल हुए हार्दिक पटेल, कहा- राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूंगा

नई दिल्ली। गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। बीजेपी में शामिल होने से पहले आज सुबह उन्होंने एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूंगा।

हार्दिक पटेल ने ट्वीट में लिखा- ‘राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूं। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूंगा।’

हार्दिक पटेल ने बीजेपी जॉइन करने से ठीक पहले आज सुबह अहमदाबाद में कहा कि आज तक मैंने पद के लालच में कहीं भी किसी भी प्रकार की मांग नहीं रखी। कांग्रेस को भी मैंने काम मांगते हुए छोड़ा और भाजपा में भी मैं काम करने की परिभाषा के साथ जुड़ रहा हूं। स्थान की चिंता कमजोर लोग करते हैं। मजबूत लोग कभी भी स्थान की चिंता नहीं करते हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH