लखनऊ। हरदोई जिले के कासिमपुर थाना क्षेत्र के संडीला बांगरमऊ मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे करीब 10 फीट गहरे पानी भरे गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे में 3 दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो दोस्तों ने शीशा तोड़कर जान बचा ली।इस हादसे में एक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया है। बताया जा रहा है कि कार सवार युवक दोस्त की बारात में शामिल होने जा रहे थे। दोस्तों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे शवों को बाहर निकाला।
संडीला कस्बा के मोहल्ला मालिकाना निवासी अमानतुल्लाह (30), किसान टोला निवासी बिलाल (28) मंडई निवासी आरिफ (28), छोटा चौराहा निवासी अम्मार (25), सनई गांव निवासी अजीज (24) तिलक खेड़ा निवासी तालिब (25) सभी दोस्त हैं।स्बा के बस अड्डा निवासी दोस्त सुहैल की बरात मंगलवार की शाम उन्नाव के बांगरमऊ थाने के कांसमटकरी गांव जा रही थी। सभी दोस्त अमानुल्लाह की कार से बारात में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में कासिमपुर थाना क्षेत्र में संडीला- बांगरमऊ मार्ग पर बखिया खेड़ा के पास सामने से आ रही कार को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बने 10 फीट के गहरे गड्ढे में भरे पानी में जा गिरी।
हादसे में सभी कार सवार अंदर फंस गए। घटना के बाद अजीज व तालिब शीशा तोड़कर बाहर निकल आए। अन्य चारों दोस्त कार से बाहर नहीं निकल पाए। घटना से ग्रामीणों में भगदड़ मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार के अंदर फंसे सभी को बाहर निकाला। तब तक अमान उल्लाह, बिलाल, आरिफ की मौत हो चुकी थी वहीं, अम्मार की हालत गंभीर है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को बेहंदर सीएचसी भिजवाया। पुलिस ने घटना की सूचना मृतकों के परिजन को दी। परिजन मौके पर आ गए। सीओ अंकित मिश्रा ने सीएचसी पहुंचकर परिजन से पूछताछ की। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।