हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा कर दिया है. यानि अब कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 38 के स्थान पर 42 फीसदी मिलेगा. जिससे राज्य के सभी कर्मचारियों की सैलरी में अच्छा-खासा इजाफा देखने को मिलेगा. जैसे ही महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने की खबर कर्मचारियों ने सुनी, चेहरे पर खुशी साफ दिखने लगी. साथ ही खट्टर सरकार का आभार भी व्यक्त किया.
आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने राज्य कर्मचारियों को दोहरी खुशी एक साथ दी है. डीए 42 फीसदी करने के साथ उसकी काउंटिंग 1 जनवरी 2023 से करने के आदेश जारी किये हैं. यानि जनवरी से अप्रैल तक का भत्ता एक साथ एरियर के रूप में कर्मचारियों के खाते में डाला जाएगा. विभागीय जानकारी के मुताबिक हरियाणा में कुल 4 लाख 45 हजार 346 स्वीकृत पद हैं. लेकिन 2 लाख 62 हजार 849 पदों पर ही लोग जॅाब कर रहे हैं. शेष पद अभी खाली चल रहे हैं.
राज्य के मुख्य सचिव वित्त ने डीए में बढोतरी के लिए पत्र जारी कर सभी विभागों को निर्देश दिया है कि इसी माह एरियर रूप में कर्मचारियों को लाभ दिया जाए. साथ ही बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2023 से लागू किया जाए. वहीं आपको बता दें कि विगत 24 मार्च को केन्द्र सरकार ने भी लगभग डेढ़ लाख कर्मचारियों का महंगाई भत्ते में पिछले माह ही इजाफा किया है. अब केन्द्र सरकार के कर्मचारियों को भी 42 फीसदी ही महंगाई भत्ता देय है. केन्द्र सरकार ने 1 जनवरी 2023 से ही महंगाई भत्ता लागू किया है.



