चंडीगढ़। अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए निधि समर्पण अभियान की शुरुआत के बाद से ही लोग जमकर चंदा दे रहे हैं। अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी राम मंदिर निर्माण के लिए 5 लाख रु से अधिक का चंदा दिया है।
श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान समिति, हरियाणा प्रांत के कार्यकर्ताओं को उन्होंने रविवार को व्यक्तिगत चेक सौंपा। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत संघचालक श्रीमान पवन जिंदल, विभाग संघचालक रमाकांत भारद्वाज, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष रमेश कुमार गुप्ता, प्रांत अभियान प्रमुख राकेश त्यागी, प्रांत संगठन मंत्री प्रेम शंकर, ऋषिपाल और मंजुल पालीवाल उपस्थित रहे।
बता दें कि राम मंदिर के ट्रस्ट और विश्व हिन्दू परिषद की ओर से देशभर से चंदा इकट्ठा करने का अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत करीब पांच लाख परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य है जिससे ज्यादा से ज्यादा राशि एकत्रित की जा सके। इससे पहले सीएम योगी की गोरक्षपीठ ने राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रु दान किए थे।