हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा कस्बे में दो दिन पहले कंडी माता मंदिर में मूर्ति स्थापना कार्यक्रम से लापता हुई सात वर्षीय मासूम की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। मंगलवार को मासूम का शव गांव स्थित बिजली घर के सामने झाड़ियों से मिला। प्राथमिक जांच में मासूम के साथ दरिंदगी की आशंका जताई जा रही है।
बच्ची की हत्या की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। सूचना पर एसपी शशांक कुमार सावन, डीएसपी प्रदीप कुमार और एसएचओ नरेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। मामले में पुलिस ने आरोपी की जानकारी देने वाले को 50 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।
पुलिस को दी शिकायत में मासूम के पिता ने बताया कि रविवार को कंडी माता मंदिर में मूर्ति स्थापना कार्यक्रम था। वह अपने परिवार के साथ गया था और सात वर्षीय बेटी भी साथ थी। कुछ देर बाद वे वापस आ गए, लेकिन बेटी नहीं आई। उन्होंने सोचा कि वह अन्य बच्चों के साथ खेल रही होगी, लेकिन जब शाम तक बच्ची नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाश शुरू की।
काफी तलाश करने के बाद भी उसका पता नहीं चल सका। रातभर ग्रामीणों के साथ गांव, नाले, खेत, रेलवे लाइन आदि स्थानों पर परिजन बच्ची की तलाश करते रहे। रिश्तेदारों में भी पता करवाया, लेकिन बच्ची की कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई थी।
मंगलवार की देर शाम खोजबीन के दौरान ताऊ के लड़के को बिजली घर के सामने झाड़ियों में बच्ची का शव दिखा। उसने परिजनों को इसकी सूचना दी। बच्ची के सिर पर चोट के निशान बताए जा रहे हैं। बच्ची के मुंह पर भी खून लगा हुआ है एवं आसपास इंजेक्शन और सीरिंज पड़े थे।
आशंका जताई जा रही है कि दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या की गई है। पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी। घटनास्थल पर एफएसएल और सीआईए टीम ने भी जांच के लिए साक्ष्य जुटाए।