नई दिल्ली। एल्बम शूटिंग के बहाने हरियाणवी सिंगर को रोहतक ले जाकर उसकी हत्या कर दी गई। सिंगर 11 मई से लापता थी। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक 20 साल के हैं और मृतका के दोस्त थे। दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हरियाणवी सिंगर दिव्या इंदौरा परिवार के साथ जाफरपुर कलां इलाके में रहती थीं। परिजनों ने थाने में दी शिकायत में बताया कि वह 11 मई को अपने एक एलबम की शूटिंग के लिए भिवानी जाने वाली थी। रोहित और उसका दोस्त दिव्या को साथ लेकर गए थे। कई दिनों तक जब दिव्या के बारे में कोई सूचना नहीं मिली और उसका फोन लगातार बंद जा रहा था तो 14 मई को उनके परिजनों ने जाफरपुर कलां थाने में अपहरण की शिकायत दी।
पुलिस ने कहा कि हमें पीड़िता संगीता के माता-पिता से 14 मई को शिकायत मिली थी कि उनकी बेटी लापता हो गई है। इसके बाद हमने अपनी जांच शुरू की। जांच के दौरान, पुलिस को दो संदिग्ध रोहित और अनिल मिले। उन्हें बाद में 22 मई को गिरफ्तार कर लिया गया। यह पता चला कि आरोपियों ने महिला की हत्या की साजिश रची थी और उसे म्यूजिक वीडियो बनाने के बहाने बुलाया था।
वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एक आरोपी ने उसे दिल्ली से किडनैप किया था, नशीला पदार्थ दिया और 11 मई को उसकी हत्या कर दी। बाद में दोनों आरोपियों ने उसे मेहम थाने के इलाके में सड़क किनारे दफना दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस की एक टीम अभी भी आरोपी जोड़ी के साथ मेहम में है। शुरूआत में धारा 365 (अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया गया था और बाद में इसमें हत्या के आरोप जोड़े गए। हरियाणा के मेहम थाने में भी धारा 302 और 201 के तहत अलग से प्राथमिकी दर्ज की गयी है।