NationalTop News

दिल्ली समेत पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश ,बादल फटने से 9 लोगों की मौत 44 लोग लापता

दिल्ली | दिल्ली समेत कई प्रदेशों में कल हुई भारी बारिश का असर दिखाई दिया . कल की बारिश को मानसून सेशन की सबसे ज्यादा होने वाली बारिश रिकॉर्ड की गई है। ज्यादा बारिश की वजह से हिमाचल के कुल्लू और शिमला के करीबी जिलों में बादल फटने की खबर निकलकर आ रही हैं.बादल फटने से 9 लोगों की मौत हुई और 44 लोगों की लापता होनी की खबर सामने आ रही हैं।
अब पहाड़ों से लेकर पठारों तक तबाही मची हुई है। अभी कुछ दिन पहले केरला के वायनाड में भारी बारिश के कारण भूस्खलन देखने को मिला जिससे वहा के लोगों को जान माल का काफी भारी नुकसान उठाना पड़ा।
इस समय लोग काफी पहाड़ो की तरफ घूमने जा रहे है , उनको वहा के टूरिस्ट डिपार्टमेंट ने कुछ दिनों तक आने के लिए मना किया हैं , क्योंकि सरकार ने कहा कि यहां प्राकृतिक आपदा है इसमें पहले हम यहाँ के लोगो को निकालने का काम करेंगे ज्यादा भीड़ से हमे और आपको दोनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

पहाड़ो में जमकर बरसा कहर

कल बादल फटने की घटना कुल्लू और मंडी जिले में हुई है. कुल्लू के रामपुर क्षेत्र के समेज स्थित एक पॉवर प्लांट प्रोजेक्ट के कई लोग बादल फटने के बाद से लापता हैं. 20 से ज्यादा मकान जमींदोज हो गए हैं और कई गाड़ियां बह गईं हैं, इलाके का स्कूल भी बाढ़ में बह गया. वहीं मंडी जिले में बादल फटने के बाद एक शव बरामद हो चुका है जबकि कई लापता हैं. मंडी जिला प्रशासन ने रेस्क्यू के लिए एयरफोर्स को अलर्ट किया है. मौके पर मौजूद स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटे हैं.

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH