InternationalTop News

अमेरिका के मैनहट्टन में क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर, तीन बच्चों समेत छह लोगों की मौत

मैनहट्टन। अमेरिका के मैनहट्टन में हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। न्यूयॉर्क की हडसन नदी में गुरुवार को यह हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह दुर्घटना लोअर मैनहट्टन और जर्सी सिटी के बीच हुई है। हादसे के बाद बचाव अभियान शुरू किया गया है।

न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने बताया कि मृतकों में पायलट और स्पेन के एक परिवार के पांच लोग शामिल हैं। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा, “हडसन नदी में वेस्ट साइड हाईवे और स्प्रिंग स्ट्रीट के पास एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

हादसे के समय आसमान में बादल छाए हुए थे, हवा की गति लगभग 10 से 15 मील प्रति घंटे थी। हल्की बारिश की संभावना जताई गई थी। संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) ने कहा कि वह राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) के साथ काम कर रहा है। मौके पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ब्रूस वॉल ने बताया कि उसने हेलिकॉप्टर को हवा में टूटते हुए देखा। हेलीकॉप्टर के गिरते समय प्रोपेलर बिना हेलीकॉप्टर के घूम रहा था। अन्य प्रत्यक्षदर्शी डैनी होरबियाक अपने जर्सी सिटी स्थित घर पर थीं, जब उन्होंने तेज आवाज सुनी। खिड़की से बाहर देखा तो हेलिकॉप्टर कई टुकड़ों में नदी में जा गिरा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH