City NewsUttar Pradeshलखनऊ

लखनऊ में तेज रफ्तार थार का कहर, ई-ऑटो में मारी टक्कर, दो की मौत, छह घायल

लखनऊ। लखनऊ के कैंट इलाके में शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार थार जीप ने ई-ऑटो को टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, थार पहले सामान्य रफ्तार से चल रही थी लेकिन अचानक चालक ने स्पीड बढ़ा दी और अगले ही पल ई-ऑटो से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर चीख-पुकार मच गई। लोग जान बचाने के लिए भागने लगे, जबकि घायल सड़क पर तड़पते रहे।

हादसे के बाद चालक मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस कुछ देर बाद मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। कई लोगों के हाथ-पैर टूट गए और कुछ खून से लथपथ हालत में पड़े मिले। एसीपी कैंट अभय प्रताप मल्ल ने बताया कि थार को जब्त कर लिया गया है और उसके मालिक व चालक की तलाश की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और पुलिस टीमों ने कई जगह दबिश भी दी है।

इस हादसे ने दो परिवारों की खुशियां उजाड़ दीं। मृतकों में निगोहां निवासी 26 वर्षीय मोहित शामिल हैं, जिनकी शादी इसी साल 28 फरवरी को हुई थी। उनकी पत्नी गर्भवती हैं और परिवार इस सदमे को सहन नहीं कर पा रहा। दूसरा मृतक निगोहां का ही 23 वर्षीय उमेश साहू है, जिसकी अचानक मौत से परिजन टूट गए हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH