हिमाचल प्रदेश के कुल्लु जिले के एक गांव से भयानक हादसे की जानकारी मिली है। खबर के मुताबिक, कुल्लू की सैंज घाटी के गाड़पारली पंचायत के मझाण गांव में आग लगने की सूचना है। अति दुर्गम क्षेत्र होने के कारण यहां पर न ही सड़क सुविधा और न ही दूरसंचार सेवा है। अभी तक गांव के करीब 12 घर जलने की सूचना मिली है।
आग लगने की बदौलत गांव के एक दर्जन से ज्यादा घर जलकर खाक हो गए। मौके पर चीख पुकार मच गई। लोग मदद के लिए एक दूसरे के पुकारते रहे। पूरे गांव में अफरातफरी का माहौल फैला हुआ है।
गांव के लोग मिल-जुलकर आग बुझाने के कार्य में लगे हुए हैं। अभी आग लगने के सही कारणों का पता नही चल पाया है। आग लगने की इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। अभी तक जान-माल का कितना नुकसान हुआ है, इसका पता नही चल सका है।
ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौके पर रवाना हो गए है। गांव तक सड़क सुविधा न होने के कारण अग्निशमन विभाग के लिए सहायता पहुंचाना भी एक बड़ी चुनौती बन चुकी है।