City NewsRegional

राजस्थान के चूरू में भयानक सड़क हादसा, ट्रक में घुसी कार, एक ही परिवार के 7 लोग जिंदा जले

जयपुर। राजस्थान के चुरू में एक भयानक सड़क हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई। यहां चुरू सालासर हाईवे पर तेज रफ्तार कार ट्रक में जा घुसी। हादसे के बाद कार के अंदर आग लग गई। अंदर बैठे लोग कार में ही फंस गए। इसके बाद सभी लोगों की जिंदा जलकर मौत गई।

थाना प्रभारी सुभाष बिकरणिया ने बताया कि परिवार सालासर बालाजी मंदिर में पूजा करने के बाद लौट रहा था। उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस दुर्घटना स्‍थल पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलाया, जिसने आग पर काबू पा लिया। मृतक उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के रहने वाले थे और उनकी पहचान नीलम गोयल, आशुतोष गोयल, मंजू बिंदल, हार्दिक बिंदल, स्वाति बिंदल, दीक्षा और एक चार साल के बच्चे के रूप में हुई है।

कार में गैस किट थी, जबकि ट्रक में रुई भरी हुई थी। जब शवों को बाहर निकाला जा रहा था तो एक अधजला मोबाइल मिला। अधिकारियों ने उसका सिम निकाला और दूसरे फोन में डाल दिया, जो कुछ ही देर बाद बजा, दूसरी तरफ से महिला ने कहा कि उसने अपनी मां को फोन किया था जो सालासर बालाजी से लौट रही थी। इससे पुलिस को मृतकों की पहचान करने में मदद मिली।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH