NationalTop News

गुजरात के जूनागढ़ में भयानक सड़क हादसा, सात लोगों की मौत

जूनागढ़। गुजरात के जूनागढ़ में भीषण सड़क हादसा। जूनागढ़ के केशोद में एक भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों में 5 स्टूडेंट्स भी शामिल है। केशोद के भंडुरिया गांव के पास दो कारों के बीच टक्कर हो गई। जिसमें कार सवार सात लोगों मौत हो गई। हादसा होते चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।

दो कारों के बीच भीषण भिड़ंत

हादसे के बारे में जानकारी देते हुए मंगरोले डीवाईएसपी दिनेश कोडियातर ने बताया कि केशोद के भंडुरिया गांव के पास दो कारों के बीच टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि सोमनाथ की ओर जा रही कार के चालक ने नियंत्रण खो दिया था। इसके बाद कार डिवाइडर पार कर गलत साइड में चली गई। वहीं, गलत साइड से आ रही कार से उसकी टक्कर हो गई।

5 स्टूडेंट्स सहित 7 की मौत

इस हादसे में कुल सात लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक कार में पांच और दूसरी कार में दो लोग सवार थे। मरने वालों में पांच छात्र भी शामिल है। सभी मृतकों को मालिया हटिना के सरकारी अस्पताल भिजवा दिया गया है।

पड़ोस की झोपड़ी में लगी आग

यह हादसा इतना भीषण था कि कार से जलती हुई बोतल पड़ोस की झोपड़ी में जा रही थी और वहां भी आग लग गई। आग की सूचना मिलने पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और झोपड़ी में लगी आग को बुझाया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH