City NewsRegional

पंजाब के फिरोजपुर में भीषण सड़क हादसा, कैंटर से टकराया पिकअप, 9 की मौत

फिरोजपुर। पंजाब के फिरोजपुर में बड़ा हादसा हुआ है। यहां फिरोजपुर फाजिल्का हाईवे पर सड़क किनारे खड़े एक खराब कैंटर में अनियंत्रित हाई स्पीड पिकअप वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 11 लोगों के गंभीर घायल होने की खबर है.

पुलिस ने कहा कि पिकअप वैन और ट्रक के बीच ये दुर्घटना गुरुहरसहाय उप-मंडल के गोलू का मौर गांव के पास हुई है। गुरुहरसहाय के पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह ने कहा कि मामले की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा बल (SSF) की टीमें मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। घायलों को गुरुहरसहाय, जलालाबाद के नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया और गंभीर रूप से घायलों में से कुछ को फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने कहा कि पिकअप वैन में 20 से अधिक लोग सवार थे, जिनमें ज्यादातर वेटर के रूप में काम करने वाले लोग थे, जो जलालाबाद में एक समारोह में भाग लेने जा रहे थे। प्रारंभिक जांच के दौरान यह सामने आया कि कोहरे के कारण पिकअप वैन चालक ने अपने वाहन पर संतुलन खो दिया और ट्रक में टक्कर मार दी। इस कारण भीषण सड़क हादसा हो गया।

हादसे के समय वहां मौजूद लोगों ने बताया कि पिकअप गाड़ी में काफी ज्यादा लोग सवार थे और गाड़ी भी तेज रफ्तार से चल रही थी। अचानक कंट्रोल खो देने से यह हादसा हुआ। जोरदार आवाज आई और फिर लोगों की चीखें सुनाई दीं। इसके बाद आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और इसी बीच पुलिस को खबर दी गई। फिलहाल, पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH