Top NewsUttar Pradesh

हापुड़ में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू कार डिवाइडर पार कर ट्रक से टकराई, 6 की मौत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में भीषण सड़क में छह लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हैं जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, हापुड़ जिले में नेशनल हाईवे 09 पर अल्लाहबख्शपुर टोल प्लाजा के पास एक कार बेकाबू होकर डिवाइडर पार दूसरी तरफ पहुंच गई। जिसे तेज रफ्तार ट्रक ने चपेट में ले लिया। हादसे में कार सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है।

टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे परखच्चे उड़ गए। वाहनों के टकराने की तेज आवाज सुनकर ग्रामीण जाग गए, जो तुरंत ही मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना देते हुए ग्रामीणों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन कार में फंसे लोग काफी देर तक नहीं निकल सके। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से कार को काटकर सभी घायलों को बाहर निकाला।

हादसे के बाद गढ़मुक्तेश्वर सीएचसी हॉस्पिटल में सभी शव लाए गए। इसको लेकर हॉस्पिटल के डॉक्टर सुजीत कुमार ने बताया कि शुरुआत में 2 शव लाए जबकि बार 4 शव और लाए गए हैं। ये सभी शव पुलिस की मौजूदगी में लाए हैं। वहीं इस रोड एक्सिडेंट को लेकर हापुड़ एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि इस सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH