Top NewsUttar Pradesh

हरदोई में भीषण सड़क हादसा: दो बाइकों की टक्कर के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आया युवक, इलाज के दौरान मौत

रिपोर्ट – मनोज तिवारी, हरदोई

हरदोई के संडीला कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पूरी घटना का लाइव वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। हादसा इमालियाबाग के पास उस समय हुआ, जब दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर के बाद एक बाइक सवार ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे आ गया।

मृतक की पहचान कासिमपुर थाना क्षेत्र के गौसगंज निवासी 33 वर्षीय सत्येंद्र सोनी के रूप में हुई है। वे अपनी बाइक से संडीला की ओर लौट रहे थे। जैसे ही वह एक ढाबे के पास पहुंचे, सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने लापरवाही से उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सत्येंद्र सड़क पर गिर पड़े और तभी संडीला की ओर से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली उन्हें कुचलते हुए निकल गई।

गंभीर रूप से घायल सत्येंद्र को राहगीरों ने तत्काल एंबुलेंस से सीएचसी संडीला पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर उन्हें लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। संडीला पुलिस के अनुसार, फरार बाइक सवार की पहचान की जा रही है और उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। साथ ही घटनास्थल पर लगे सभी सीसीटीवी फुटेज की भी पड़ताल की जा रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH