City NewsRegionalTop NewsUttarakhand

उत्तराखंड के नैनीताल में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरा पिकअप, आठ की मौत

नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल के बेतालघाट ब्लॉक के ऊंचाकोट के मल्लागांव में सोमवार की देर रात एक पिकअप वाहन के खाई में गिरने से साथ नेपाली श्रमिकों समेत आठ लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि मृतकों में नेपाल के मूल निवासी समेत चालक राजेन्द्र कुमार शामिल हैं। वहीं घटना की सूचना मिलते ही बेतालघाट पुलिस मौके पर पहुंच गयी और गांव वालों के साथ मिल कर रेस्क्यू अभियान चलाया गया। रेस्क्यू के बाद सभी 8 लोगो को बमुश्किल खाई से बाहर निकाला गया। वही पुलिस द्वारा पूरे घटना क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

बेतालघाट के थानाध्यक्ष अनीश अहमद ने बताया कि देर रात ऊंचाकोट के मल्लागांव से 10 मजदूर काम खत्म कर हल्द्वानी की तरफ जा रहे थे और इसी दौरान उनका वाहन अनियंत्रित होकर 200 फीट से अधिक गहरी खाई में जा गिरा। जिसमें आठ लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH