City NewsRegional

तमिलनाडु में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी श्रद्धालुओं से भरी कार, 8 की मौत

चेन्नई। तमिलनाडु के थेनी जिले के कुमुली पर्वतीय क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां श्रद्धालुओं से भरी एक कार 40 फुट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हुई है और एक नौ साल का बच्चा घायल हुआ है।

दरअसल अंदीपट्टी के पास संमुगसुंदरपुरम गांव के रहने वाले अयप्पा के 10 भक्त दर्शन के बाद घर जा रहे थे। तभी उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। घटना शुक्रवार देर रात की है।

केवी मुरलीधरन, जिला कलेक्टर, थेनी ने कहा, ‘8 लोगों की मौत हो गई और 2 लोगों को बचाया गया और अस्पताल ले जाया गया। वे कुमुली पर्वत मार्ग पर ईराइचलपालम के करीब थे, तभी कार गहरे गड्ढे में जा गिरी।’ मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में एक 9 साल का बच्चा भी घायल हुआ है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH