कर्नाटक के उडुप्पी जिले के टोल नाके पर बुधवार को एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस के एक्सीडेंट का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां बारिश के कारण गीली सड़क पर तेज रफ्तार एम्बुलेंस कुछ ही सेकेंड में चकनाचूर हो गई. उडुप्पी के बिंदूर इलाके में हुए इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। एंबुलेंस में एक पेशेंट और दो अटेंडेंट सवार थे। वहीं इनमें से एक मृतक टोल कर्मी बताया जा रहा है।
#WATCH | Karnataka: Four people were injured after a speeding ambulance toppled at a toll gate, near Byndoor. The Ambulance was carrying a patient to Honnavara. Further details are awaited.
(Source: CCTV) pic.twitter.com/M3isDaX7Eg
— ANI (@ANI) July 20, 2022
पुलिस के मुताबिक, एम्बुलेंस एक मरीज को इलाज के लिए उत्तर कन्नड़ जिले के होन्नावरा ले जा रही थी। बिंदूर इलाके में स्थित नेशनल हाईवे के एक टोल नाके से ठीक पहले लेन में दो जगह स्टॉपर लगे हुए थे। तेज रफ्तार एम्बुलेंस को आता देख टोल सुरक्षाकर्मी पहली लाइन में लगा स्टॉपर हटाने भागा। वो स्टॉपर हटा भी चुका था। ठीक इसके बाद एक और स्टॉपर सड़क पर रखा था, जिसे दूसरे सुरक्षाकर्मी ने भागकर हटाया।
एम्बुलेंस तो सुरक्षित निकल जाती, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। सड़क पर अचानक गाय आ गई। इसे बचाने के लिए ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मारा और एम्बुलेंस सड़क पर पड़े पानी के कारण फिसल गई और 360 डिग्री तक घूमते हुए पलट गई।
एम्बुलेंस जैसे ही बेकाबू होकर घूमी उसका दरवाजा खुल गया और पीछे बैठे मरीज व मेडिकल स्टाफ हवा में तेजी से उछलकर सड़क पर गिर गए। इसके बाद एम्बुलेंस टोल बूथ पर बने केबिन से टकराई। इस दौरान दूसरा स्टॉपर हटाने वाला कर्मचारी और टोल बूथ के अंदर मौजूद स्टाफ भी एम्बुलेंस की चपेट में आ गए।
CCTV में साफ देखा जा सकता है कि गाय को बचाने में यह हादसा हुआ। हादसे की एक वजह रोड क्लियरेंस में देरी भी है। अगर समय रहते बैरिकेड्स और गाय को हटा दिया गया होता तो शायद हादसा नहीं होता।