नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि रूस यूक्रेन में तब तक सैन्य अभियान जारी रखेगा जब तक कि उसका मकसद पूरा नहीं हो जाता। पुतिन ने कहा कि अभियान योजना के मुताबिक चल रहा है। उन्होंने कहा कि यह तेजी से आगे नहीं बढ़ रहा है क्योंकि रूस नुकसान को कम करना चाहता है। इस बीच रुसी सेना का कहना है कि मारियुपोल में एक हजार से अधिक यूक्रेनी सैनिकों ने सरेंडर कर दिया है।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “मारियुपोल शहर में 36वीं मरीन ब्रिगेड के 1,026 यूक्रेनी सैनिकों ने स्वेच्छा से हथियार डाल दिए और आत्मसमर्पण कर दिया।” चेचन नेता रमजान कादिरोव ने कहा “अज़ोवस्टल के भीतर इस समय लगभग 200 घायल हैं, जिन्हें कोई चिकित्सा सहायता नहीं मिल सकती है। उनके लिए और बाकी सभी के लिए बेहतर होगा कि इस व्यर्थ प्रतिरोध को समाप्त कर अपने घर चले जाएं।”
इससे पहले यूक्रेनी सैनिकों ने चेतावनी दी थी कि उनके पास भोजन और गोला-बारूद जैसी आवश्यक आपूर्ति समाप्त हो गई है। रायटर ने बताया कि रूसी टेलीविजन ने मंगलवार को मारियुपोल में इलिच आयरन एंड स्टील वर्क्स में कथित तौर पर नौसैनिकों की तस्वीरें दिखाईं।