City NewsNationalRegional

गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की तिहाड़ जेल में हत्या, रोहिणी कोर्ट शूटआउट में आया था नाम

नई दिल्ली। तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात बदमाश टिल्लू ताजपुरिया उर्फ सुनील मान की जेल में ही बंद दूसरे गैंगस्टर्स ने हत्या कर दी। बदमाशों ने लोहे की छड़ को टिल्लू के पेट में घोंप दिया। हमले में वो बुरी तरह घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक, सुबह साढ़े छह बजे डीडीयू अस्पताल में टिल्लू ताजपुरिया की मौत हुई है। जिस बदमाश ने टिल्लू पर हमला बोला है, उसका नाम योगेश टुंडा है। इस हमले में योगेश के साथियों ने भी उसका सहयोग किया। हालांकि, पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है। टिल्लू ताजपुरिया पर हत्या सहित कई अपराध के मामले दर्ज हैं।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आज सुबह ऐसी सूचना मिली थी कि जेल के दो लोग जख्मी हुए हैं। उन्हें डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया था। टिल्लू को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, हमले में जख्मी रोहित का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया है कि वह खतरे से बाहर है। तिहाड़ में हाई रिस्क वार्ड में टिल्लू ताजपुरिया बंद था. 4 कैदियों ने उस पर अचानक हमला किया है, जिनके नाम दीपक तीतर ,योगेश टुंडा ,राजेश और रियाज खान हैं। इन सभी अपराधियों का जितेंद्र गोगी गैंग से कनेक्शन है. चारों अपराधी तिहाड़ जेल के पहली मंजिल पर बंद थे, वहीं टिल्लू ग्राउंड फ्लोर स्थित सेल में बंद था।

पुलिस के मुताबिक,रोहिणी कोर्ट के अंदर कोर्ट रूम में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या में टिल्लू का हाथ था। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने एक एनकाउंटर में टिल्लू गैंग के दो शूटरों को मार गिराया था। जितेंद्र गोगी और टिल्लू ताजपुरिया की कॉलेज के जमाने से दुश्मनी थी, वह एक-दूसरे पर हमले की फिराक में लगे रहते थे। गैंगवार में अबतक दोनों गैंग के दर्जनों लोग जान गंवा चुके हैं। टिल्लू पर हत्या, अवैध कब्जे और जबरन वसूली सहित अपराध के कई मामले दर्ज हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH